सेविका सहायिका को मिले मानदेय

लखीसराय। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिले के सूर्यगढ़ा एवं प

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST)
सेविका सहायिका को मिले मानदेय

लखीसराय। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि जिले के सूर्यगढ़ा एवं पिपरिया प्रखंड के दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को वर्षो से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना के द्वारा बच्चों के समुचित विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषण दूर करने एवं मानसिक व शारीरिक विकास करने, टीकाकरण आदि का कार्य सेविका-सहायिका करती है। सूर्यगढा परियोजना के लगभग 103 सेविका, 70 सहायिका जिसकी नियुक्ति दो वर्ष पूर्व हुई है। पिपरिया परियोजना के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका की बहाली हुई, लेकिन कई परियोजना की सेविका को एक वर्ष से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। मानदेय भुगतान की मांग को लेकर डीएम से डीपीओ तक गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर एक-एक हजार रुपये भी लिया गया। इसके बावजूद मानदेय नहीं दिया गया। मानदेय के अभाव में कई सेविका-सहायिका के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि दशहरा के पूर्व मानदेय नहीं मिलने पर दुर्गा पूजा के बाद दर्जनों सेविका मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में भूख हड़ताल करेगी।

chat bot
आपका साथी