पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दो जवान जख्मी

लखीसराय। जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव में महुआ शराब निर्माण होने की सूचना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 08:04 PM (IST)
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दो जवान जख्मी
पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, दो जवान जख्मी

लखीसराय। जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र के झिनौरा गांव में महुआ शराब निर्माण होने की सूचना पर शुक्रवार की रात छापेमारी करने गई तेतरहट थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया तथा पथराव करने लगे। पथराव के दौरान तेतरहट थानाध्यक्ष नरेश कुमार बाल-बाल बच गए। जबकि पथराव में तेतरहट थाना के दो बीएमपी जवान अजीत कुमार एवं मुकेश कुमार शर्मा जख्मी हो गए। तेतरहट थाना का वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं हलसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने झिनौरा गांव पहुंचकर पथराव करने के आरोप में दिलीप मांझी के पुत्र सकलदेव मांझी, रोहित कुमार, करूअन मांझी के पुत्र सूरज मांझी, कारू मांझी के पुत्र जितेंद्र मांझी एवं रामखेलावन मांझी के पुत्र बिल्टू मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस एवं ग्रामीण के बीच हुए झड़प में झिनौरा गांव की दो महिला समेत चार ग्रामीण भी जख्मी हो गए। जख्मी में कैलाश मांझी के पुत्र दिलीप मांझी (45), उसकी पत्नी ओझा देवी (40), खेलो मांझी के पुत्र कारू मांझी (66) एवं उसकी पत्नी डोमनी देवी (60) शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तेतरहट थाना की पुलिस ने झिनौरा निवासी शिको मांझी के घर में छापेमारी कर पांच लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया था। इस दौरान शिको मांझी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि झिनौरा गांव में कई घर में भारी मात्रा में महुआ चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के आधार पर गांव में छापामारी करने पुलिस पहुंची थी जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे। जिसमें बीएमपी के दो जवान जख्मी हो गया एवं पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी