विदेशी सैलानियों का डाटाबेस तैयार करेगी पुलिस

लखीसराय। राज्य के साथ-साथ लखीसराय जिले में आने वाले विदेशी सैलानियों पर पुलिस नजर रखेगी और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 07:22 PM (IST)
विदेशी सैलानियों का डाटाबेस तैयार करेगी पुलिस
विदेशी सैलानियों का डाटाबेस तैयार करेगी पुलिस

लखीसराय। राज्य के साथ-साथ लखीसराय जिले में आने वाले विदेशी सैलानियों पर पुलिस नजर रखेगी और उसका पूरा डाटाबेस तैयार करेगी। इसकी पूरी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। इसके अलावा विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है। वीजा के लिए आए आवेदनों को 15 दिनों में जांच कर पुलिस रिपोर्ट भेज देगी। इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर लांच किया गया है। बुधवार को आइजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार और भारत सरकार के गृह विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अर¨वद ठाकुर और एसडीपीओ पंकज कुमार को दी। आइजी ने एसपी को बताया कि वीजा बनाने के लिए विभाग ने एक पीआरसी नामक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। जिसके माध्यम से वीजा के लिए आवेदन करने वाले का पूरा डाटा और निर्गत होने तक कि सारी प्रक्रिया की अपडेट जानकारी रहेगी। एसपी को बताया गया कि अगर कोई वीजा के लिए आवेदन करता है तो 15 दिनों के अंदर उसकी जांच कर कर लिया जाए। नए सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी भी दी गयी। आइजी ने निर्देश दिया कि जो भी विदेशी सैलानी जिले में आते हैं उनपर नजर रखी जाए। वे किस काम से आए हैं, कहां से आए हैं, कहां ठहरे हैं, कहां जाएंगे आदि सभी प्रकार की जानकारी संग्रह करने का निर्देश दिया। वीसी के बाद एसपी और एसडीपीओ जिलाधिकारी अमित कुमार से मिले। एसपी ने डीएम से नवसृजित पुलिस थानों के लिए जमीन और एसपी व एसडीपीओ के लिए एकीकृत कार्यालय के लिए जगह का इंतजाम करने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी