ईद की तैयारी में गुलजार हुआ शहर, बढ़ी रौनक

लखीसराय। माह ए रमजान में नमाज के साथ अल्लाह की इबादत में मशगुल रहने वाले रोजेदार ईद की तैयारी में जु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 07:16 PM (IST)
ईद की तैयारी में गुलजार हुआ शहर, बढ़ी रौनक
ईद की तैयारी में गुलजार हुआ शहर, बढ़ी रौनक

लखीसराय। माह ए रमजान में नमाज के साथ अल्लाह की इबादत में मशगुल रहने वाले रोजेदार ईद की तैयारी में जुटे हैं। उम्मीद की जा रही है कि रविवार की रात चांद का दीदार हुआ तो सोमवार को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। लोग कपड़े, मिठाई, फल व सेवई की जमकर खरीदारी की।सबसे अधिक भीड़ कपड़ा व रेडिमेड दुकानों में रही। ईद पर्व पर मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनते हैं। इस परंपरा के तहत हर कोई अपनी पसंद कपड़े की खरीदारी की।पर्व की तैयारी में महिलाएं भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रही है। कुर्ता व पायजामा, चूड़ी, सेंडिल, नकाब, सलवार सूट, ओढ़नी, आर्टिफिशियल जेवरात एवं उपहार खरीदने की देर शाम तक दुकानों में भीड़ लगी रही। मुख्यालय स्थित वी-बाजार मॉल में ईद पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। लखनऊ की लखनवी शेरवानी, पठानी कुर्ता-पायजामा, पाकिस्तानी सूट, गाउन सूट, मस्तानी सूट से लेकर बच्चों का कुर्ता-पायजामा की खूब बिक्री हुई। ईद पर्व पर दावत पार्टी की भी तैयारी लोगों द्वारा की गई है। मुख्यालय स्थित पचना रोड जामा मस्जिद, बड़ी दरगाह, पुरानी बाजार ईदगाह एवं इंगलिश मस्जिद में सुबह 8 बजे से 8:30 बजे के बीच ईद की नमाज अदा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी