पान दुकानों में छापेमारी, हड़कंप

लखीसराय। मुंगेर प्रमंडल के खाद्य संरक्षा अधिकारी राजेश्वर प्रसाद एवं कोटपा के जिला नोडल पदाधिकारी जि

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 08:58 PM (IST)
पान दुकानों में छापेमारी, हड़कंप

लखीसराय। मुंगेर प्रमंडल के खाद्य संरक्षा अधिकारी राजेश्वर प्रसाद एवं कोटपा के जिला नोडल पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार लाल द्वारा शनिवार को पान मसाला की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर शहर के विभिन्न पान दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान थाना चौक स्थित दो पान दुकानों से 18 पाउच पान मसाला जब्त किया गया। हालांकि छापेमारी दल को देखते ही दुकान छोड़कर दुकानदार भागने में सफल रहा।

प्रमंडलीय खाद्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि स्थानीय थाना चौक, विद्यापीठ चौक, लखीसराय स्टेशन के समीप एवं बाजार समिति स्थित एक दर्जन से अधिक पान दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमें से थाना चौक के समीप स्थित दो पान की दुकानों से 18 पाउच पान मसाला जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पान मसाला पर पूर्ण प्रतिबंध है। पान दुकानों में पान मसाला पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध मामला दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन दो दुकानों से पान मसाला जब्त किया गया है। उक्त दुकानदार भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक जब्त किया गया पान मसाला पूर्व का ही है। इसी कारण उक्त दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी