बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार

लखीसराय। बुधवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध बालू लद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 07:56 PM (IST)
बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार
बालू लदे पांच ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार

लखीसराय। बुधवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर एवं एक गिट्टी लदा ट्रक को जब्त किया है। जब्त एक ट्रैक्टर एवं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि सिकंदरा की ओर से अवैध गिट्टी लदा ट्रक नंबर बीआर-53ए-6065 लखीसराय की ओर जा रहा है। सूचना के सत्यापन पर हलसी-तरहारी मोड़ पर चे¨कग लगाकर उक्त ट्रक को रोककर जांच की तो गिट्टी लदा मिला। गिट्टी का चालान आदि कागजात की मांग की तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसी प्रकार बुधवार की तीसरे पहर को थाना क्षेत्र के सैठना मोड़ से प्रतिबंधित किऊल नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव कर बिक्री करने जा रहे चार ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक थाना क्षेत्र के शिवसोना गांव के संजीत यादव पिता लटन यादव नाम बताया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर बीआर-53जी-0852, बीआर-53जी-0805 एवं दो बिना नंबर की महिन्द्रा ट्रैक्टर शामिल है। ट्रक का चालक रंजीत देव पिता गोविन्द नारायण देव, ग्राम-जियोटोल, थाना-जमुना, जिला गिरिडीह का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी