कृषि समन्वयक ने बीडीओ पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप

लखीसराय। प्रखंड कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार ने बीडीओ मनोज कुमार पर बेवजह परेशान करने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:33 AM (IST)
कृषि समन्वयक ने बीडीओ पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप
कृषि समन्वयक ने बीडीओ पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप

लखीसराय। प्रखंड कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार ने बीडीओ मनोज कुमार पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से की है।

कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि बीते 24 सितंबर की शाम चार बजे के बाद बीडीओ ने परिचारी संजय रजक के द्वारा ई-किसान भवन परिसर के किनारे पोटिको में खड़ी मेरी मोटर साइकिल (बीआर-46बी-1370)को हटाने का आदेश किया। उस समय संध्या 4:20 बजे शाम में प्रखंड कृषि कार्यालय में अपने कार्य का निष्पादन कर रहे थे। मैं दो मिनट बाद जैसे ही ऊपरी तल्ला से नीचे आया तो देखा कि बीडीओ वहां खड़ा होकर सुमित कुमार नाम के एक आवास पर्यवेक्षक से मेरी मोटरसाइकिल के चक्का का हवा निकलवा रहे थे। मेरे द्वारा शालीनता पूर्वक विरोध किया गया तब तक चक्का का पूर्ण हवा निकल चुका था। जबकि समन्वयक व बीडीओ की गाड़ी की दूरी दो मीटर की थी। इसके बावजूद हवा निकलवा दिया गया। इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कृषि समन्वयक चंद्रभूषण कुमार के द्वारा जानबूझकर वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जाती है।

इसके विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। पोर्टिको में गाड़ी खड़ी कर आम लोगों के आवाजाही के रास्ते को अवरुद्ध किया गया था। इस कारण उसकी बाइक के चक्के की हवा निकलवाई गई थी।

chat bot
आपका साथी