अब 48 पंचायत में पीएचईडी कराएगा हर घर-नल का जल का कार्य

लखीसराय। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर-नल का जल का कार्य कराने की जिम्मेदारी व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:20 PM (IST)
अब 48 पंचायत में पीएचईडी कराएगा हर घर-नल का जल का कार्य
अब 48 पंचायत में पीएचईडी कराएगा हर घर-नल का जल का कार्य

लखीसराय। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर-नल का जल का कार्य कराने की जिम्मेदारी वार्ड क्रियान्वयन समिति को दी गई थी। इसके पूर्व पीएचईडी द्वारा जिले के कुछ पंचायतों के कुछ वार्ड में पाइप बिछाने का कार्य किया गया था। इससे हर घर-नल का जल कार्य कराने में वार्ड क्रियान्वयन समिति को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर सरकार ने जिले के 48 पंचायत अंतर्गत सभी 671 वार्ड में हर घर-नल का जल का कार्य कराने की जिम्मेदारी पीएचईडी को सौंप दी है। इसको लेकर पीएचईडी ने तैयारी शुरू कर दी है। विदित हो कि पीएचईडी द्वारा जिले के 25 पंचायतों आर्सेनिक युक्त पानी निकलने वाले 227 वार्ड में आर्सेनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। जबकि 27 पंचायत के 165 वार्ड में पीएचईडी द्वारा पूर्व में ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। जबकि संबंधित 27 पंचायत के 80 वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा हर घर-नल का जल का कार्य कराया जा रहा है।

पीएचईडी इन पंचायतों में कराएगी हर घर-नल का जल का कार्य

बड़हिया प्रखंड - गंगासराय

चानन प्रखंड - भलुई, गोहरी, इटौन, जानकीडीह, खुटुकपार, कुंदर, लाखोचक, महेशलेटा एवं मलिया

हलसी प्रखंड - गेरूआ पुरसंडा, सांढ़माफ, धीरा, हलसी एवं सिरखिडी

लखीसराय प्रखंड - बालगुदर, अमहरा, बिलौरी, खगौर, महिसोना, मोरमा एवं साबिकपुर

पिपरिया प्रखंड - मोहनपुर एवं सैदपुरा

रामगढ़ चौक प्रखंड - नोनगढ़, नंदनामा, औरे एवं बिल्लो

सूर्यगढ़ा प्रखंड - अवगिल रामपुर, अमरपुर, बुधौली बनकर, घोघी बरियारपुर, घोसैठ, गोपालपुर, जकड़पुरा, कवादपुर, सलेमपुर पूर्वी, सूर्यपूरा, उरैन, चौरा राजपुर, अरमा, श्रीकिशुन, अलीनगर, खावा राजपुर, वंशीपुर, रामपुर, चंदनपुरा एवं ताजपुर

क्या कहते हैं पदाधिकारी

सरकार द्वारा पीएचईडी को जिले के 48 पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर-नल का जल कार्य कराने का आदेश दिया गया है। इतना ही नहीं संबंधित पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा कराए जा रहे अधूरे हर घर-नल का जल कार्य को पूरा कराने की भी जिम्मेदारी पीएचईडी को दी गई है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ई. हरेराम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी

chat bot
आपका साथी