छिपकली गिरे मध्याह्न भोजन खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार

लखीसराय। प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में गुरुवार को मध्याह्न भोजन म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 06:35 PM (IST)
छिपकली गिरे मध्याह्न भोजन खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार
छिपकली गिरे मध्याह्न भोजन खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार

लखीसराय। प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में गुरुवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिर गई। जिसे खाने से विद्यालय के करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। जबकि कई दर्जन बच्चे आंशिक रूप से बीमार हुए। भोजन करते ही सभी बच्चों के पेट में दर्द होने लगी और सभी उल्टी करने लगे। इस सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण स्कूल की तरफ दौड़े और वाहन की व्यवस्था कर बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया ले गए।हालांकि अन्य बच्चों को गांव से अस्पताल लाने के लिए बाद में एंबुलेंस भेजा गया। सूचना पर बीडीओ नीरज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।अनुमंडलाधिकारी मुरली प्रसाद ¨सह ने भी फोन से जानकारी ली तथा लखीसराय से एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम को वहां के लिए भेजा। ग्रामीण जितेंद्र कुमार सुमन, अजब लाल प्रसाद, बबलू कुमार, दयानंद कुमार, रंजन कुमार, सुधीर कुमार आदि ने बताया कि मेन्यू के अनुसार विद्यालय में चावल के साथ आलू की सब्जी बनी थी। गुरुवार की सुबह ही विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया गया था। उन बच्चों के खाने के लिए सुबह ही सब्जी बना ली गई थी। शेष बची सब्जी को ही बाद में एमडीएम में खिलाया गया। जब बच्चे बीमार पड़ने लगे तो सब्जी की जांच में मृत छिपकली निकली। गंभीर बीमार छात्र आदित्य कुमार, बादल कुमार, छोटू कुमार, कन्हैया कुमार, टोनिसा कुमारी, शिवानी कुमारी, राजकुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ¨सह के बच्चों के साथ परिभ्रमण पर राजगीर चले जाने के बाद विद्यालय के प्रभार में रहे शिक्षक अर्जुन सिन्हा ने बताया कि कुल 101 बच्चे विद्यालय में उपस्थित हुए थे। राजगीर जा रहे बच्चों के कारण सब्जी सुबह में ही बन गई थी। रसोइया ने उसे ढककर रख दी थी। दोपहर में चावल बनने के बाद बच्चों को खाने दिया गया तो उससे छिपकली निकली है।

chat bot
आपका साथी