एमडीएम की साफ-सफाई को चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान

लखीसराय। सरकारी स्कूलों में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के बच्चों को ताजा एवं साफ-सुथरा भोजन उप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 05:35 PM (IST)
एमडीएम की साफ-सफाई को चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान
एमडीएम की साफ-सफाई को चलेगा विशेष निरीक्षण अभियान

लखीसराय। सरकारी स्कूलों में वर्ग प्रथम से अष्टम तक के बच्चों को ताजा एवं साफ-सुथरा भोजन उपलब्ध कराने को लेकर जिले के सभी स्कूलों के एमडीएम रसोई घर एवं भंडार गृह की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। शिक्षा विभाग के सचिव आरएल चोंग्थू के पत्रांक 1623, दिनांक 05 सितंबर 18 के आलोक में जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से विस्तृत कार्य योजना बनाकर 26 सितंबर तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर सभी स्कूलों के रसोई घर एवं भंडार गृह की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

विशेष निरीक्षण अभियान के तहत साफ-सफाई सुनिश्चित कराने वाले पदाधिकारी व कर्मी

जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से तैयार किए जाने वाली विस्तृत कार्य योजना में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, एमडीएम योजना के समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला साधन सेवी एवं प्रखंड साधन सेवी को स्कूलों के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

विशेष निरीक्षण के दौरान होने वाले कार्य

विशेष निरीक्षण अभियान में शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा कम-से कम एक बार सभी स्कूलों के एमडीएम रसोई घर एवं भंडार गृह का निरीक्षण निश्चित रूप से करना है। निरीक्षण के दौरान स्कूल में साफ-सफाई में कमी पाए जाने पर निरीक्षण कर्ता अपनी उपस्थिति में साफ-सफाई सुनिश्चित कराएंगे। सभी स्कूलों के एमडीएम रसोई घर एवं भंडार गृह की पूरी तरह साफ-सफाई होने के बाद ही निरीक्षण कार्य पूर्ण माना जाएगा। इसके बाद निरीक्षण कर्ता द्वारा टेबलेट के माध्यम से किचेन शेड सह भंडार गृह के सफाई की फोटोग्राफी एमवाइएस की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। साथ ही प्रति सप्ताह जिलाधिकारी द्वारा एमडीएम निदेशालय को साप्ताहिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) परशुराम ¨सह ने बताया कि विशेष निरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को लेकर संचिका जिलाधिकारी के यहां भेजा गया है। जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी