गाड़ियों के कागजातों की होगी सख्ती से जांच

लखीसराय। सावधान हो जाइए 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल सोमवार से शुरू होगा जो 30 अप्रै

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:48 PM (IST)
गाड़ियों के कागजातों की होगी सख्ती से जांच
गाड़ियों के कागजातों की होगी सख्ती से जांच

लखीसराय। सावधान हो जाइए 29वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल सोमवार से शुरू होगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलेगा साथ ही सड़क सुरक्षा में आने वाली बाधाओं के खिलाफ अभियान भी चलेगा। इसलिए सभी वाहन चालक लाइसेंस लेकर चलें, हेलमेट पहनने के साथ गाड़ियों के कागजात साथ मे रखें। अन्यथा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आप जिले के किसी भी थाना क्षेत्र अंतर्गत दंडित हो सकते हैं। जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर परिवहन एवं शिक्षा विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम की पूरी तैयारी की है। सोमवार की सुबह स्कूली बच्चे शहर में प्रभात फेरी निकालकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। अभियान के तहत उन चालकों से सख्ती से निबटा जाएगा जो नियमों को ताक पर रखकर ओवरटेक कर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं एवं बिना हेलमेट के ही डबल एवं ट्रिपल लोड फर्राटे भरते हैं। इसके लिए डीटीओ एवं सभी थानों की पुलिस अभियान चलाकर चे¨कग करेगी। खास कर दोपहिया वाहनों की सघन जांच की जाएगी। सात दिनों तक सवारी वाहनों, ओवरलो¨डग, गाड़ियों का फिटनेस आदि की सख्ती से जांच होगी। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग द्वारा तय जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में उसका अनुपालन करने का आदेश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया है। डीईओ सुनयना कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता माध्यमिक एवं महाविद्यालय स्तर पर होगी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में बताया जाएगा। डीटीओ सादिक जफर ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार के लिए पूरे जिले में जागरूकता अभियान चलेगा। साथ ही वाहनों की जांच भी होगी। इसके लिए सड़क किनारे बैनर, हो¨डग भी लगाया जा रहा है। परिवहन नियमों का पालन कराने के लिए चालको को प्रेरित भी किया जाएगा। इस अभियान में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। नियमों की अनदेखी करने वाले को ऑन द स्पॉट जुर्माना भरना पड़ेगा। विदित हो कि जिला मुख्यालय की सड़कों पर दौड़ने वाले सवारी वाहनों की छत पर, लटक कर लोग यात्रा करते हैं। बिना फिटनेस, बिना ड्राइ¨वग लाइसेंस के कम उम्र के चालक टेम्पो, ट्रैक्टर, पिकअप वैन, बाइक सहित अन्य वाहन लेकर फर्राटे भरते हैं। जो अपने लेन में चलने एवं नियमों का पालन करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। वैसे चालकों को भी सुधारने की तैयारी की गई है।

ब्लैक स्पॉट पर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर

एनएच 80 में सूर्यगढ़ा से निस्ता गांव के नजदीक गोदरी पुल के पास पूरब की तरफ गोलाकार सड़क जहां बांसपट्टी है।

बालिका विद्यापीठ स्कूल के मुख्य द्वार के सामने।

एनएच 80 पर बालगूदर हरूहर पुल के बाद बहदरपुर के पास एनएच 80 पर।

एनएच 80 स्थित बालगुदर पेट्रोल पंप के सामने मनकट्ठा मोड़ के पास।

मेदनी चौकी के पास सुंदरपुर मोड़ एनएच 80 पर।

chat bot
आपका साथी