सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध बाइक सवार

लखीसराय। पवन ¨सह हत्याकांड की जांच एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी की ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 08:16 PM (IST)
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध बाइक सवार
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध बाइक सवार

लखीसराय। पवन ¨सह हत्याकांड की जांच एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने शुरू कर दी है। हत्या के बाद फरार हुए बाइक सवार अपराधी की खोज में पुलिस की टीम पोखरामा से लेकर जिले के अन्य हिस्से में भी लगातार छापामारी की है। पुलिस हत्या की घटना के बाद पोखरामा गांव से एक संदिग्ध महिला को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उस महिला से कई अहम जानकारी हाथ लगी है। मोबाइल सर्विलांस एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बाइक सवार अपराधी पवन ¨सह की हत्या कर पुरानी बाजार चितरंजन रोड साईं मंदिर होते हुए बिजली ऑफिस के रास्ते भागा था। इस रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध की तस्वीर कैद हुई है जो होंडा बाइक पर सवार था। हत्या की घटना के दौरान जिस अपराधी ने पिस्टल से पवन ¨सह की हत्या की वह लंबा कद का था तथा जीन्स पैंट पहने हुए तथा चादर से मुंह सहित पूरा शरीर ढंके हुए था। मंगलवार की सुबह 10 बजकर 27 मिनट में वह बाइक सवार उसी रोड से आनंदी ¨सह के घर की ओर गया और 10 बजकर 42 मिनट में वापस लौट गया। इसी दौरान आनंदी ¨सह के घर पर पवन ¨सह की हत्या भी की गई है। संदिग्ध बाइक सवार दोनों युवक अपने चेहरे को ढंके हुए था ताकि कोई पहचान ना सके। सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच हो तो हत्याकांड का सुराग पुलिस को मिल सकता है। उधर बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में मृतक पवन ¨सह के शरीर का दाह संस्कार किया गया। पवन ¨सह के आवास पर पुलिस की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी