चानन में विलंब से शुरू हुई मतगणना, परिणाम जानने के लिए परेशान रहे लोग

संवाद सहयोगी लखीसराय जिले के चानन प्रखंड की मतगणना मंगलवार को पालिटेक्निक कालेज लखीसरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:03 PM (IST)
चानन में विलंब से शुरू हुई मतगणना, परिणाम जानने के लिए परेशान रहे लोग
चानन में विलंब से शुरू हुई मतगणना, परिणाम जानने के लिए परेशान रहे लोग

संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के चानन प्रखंड की मतगणना मंगलवार को पालिटेक्निक कालेज लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के बीच हुई। मतगणना कार्य निर्धारित समय आठ बजे के बदले साढ़े नौ बजे के बाद शुरू हुआ। चानन प्रखंड की कुल 10 पंचायतों के मतों की गिनती की सारी तैयारी एक दिन पूर्व ही कर ली गई थी लेकिन जिन कर्मियों को मतगणना कार्य में लगाया गया था वे लेट से पहुंचे। प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी करने में सुबह नौ बजे से अधिक का समय बीत गया। ईवीएम और मतपत्र से मतों से गिनती के बाद कुल 930 अभ्यर्थियों का चुनाव परिणाम जारी किया गया। सबसे पहले प्रखंड की खुटूपार पंचायत के मतों की गिनती शुरू हुई लेकिन मतगणना केंद्र पर चुनाव परिणाम की जानकारी देने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अभ्यर्थियों के समर्थक परेशान रहे। मतगणना केंद्र से अभ्यर्थियों या गणना एजेंट के बाहर निकलने के बाद ही चुनाव परिणाम की जानकारी लोगों को मिल पाई। दोपहर दो बजे एसडीपीओ रंजन कुमार ने जब हस्तक्षेप किया तो चानन बीडीओ ने पहला चुनाव परिणाम घोषित किया। एसडीपीओ ने अपनी मौजूदगी में जीते हुए अभ्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण करवाया। इसके बाद भीड़ कम हुई। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रभारी मेजर एलएम सिंह, इंस्पेक्टर कृष्णदेव प्रसाद, लखीसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआइ देव कुमार, महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी के नेतृत्व में भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बल तैनात थे। दोपहर बाद मतगणना केंद्र के बाहर जीते हुए अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ बढ़ गई। एसपी सुशील कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार खुद केंद्र के बाहर निकलकर भीड़ पर नजर रख रहे थे। बैरिकेडिग पर भीड़ का काफी दबाव था। सुबह में एक दर्जन से अधिक मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक और सुपरवाइजर समय पर नहीं पहुंचे। उनकी जगह रिजर्व कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया। इस कारण मतगणना विलंब से शुरू हुई। डीएम संजय कुमार सिंह, प्रभारी एडीएम संजीव कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता सहित अन्य पदाधिकारी मतगणना केंद्र पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी