गलत भ्रांतियों को दूर करेगा जागरूकता रथ

लखीसराय। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:06 PM (IST)
गलत भ्रांतियों को दूर करेगा जागरूकता रथ
गलत भ्रांतियों को दूर करेगा जागरूकता रथ

लखीसराय। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में राज्य स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक रामतुल्ला आलम ने बताया कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता रथ के माध्यम से पुरुष नसबंदी से जुड़ी फैली गलत भ्रांतियां को दूर करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मौके पर जिला परिवार नियोजन सलाहकार सूर्यकांत ने कहा कि पुरुष नसबंदी गर्भ निरोधक का स्थायी और प्रभावी उपाय है। जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दक्ष एवं अनुभवी शल्य चिकित्सक द्वारा मुफ्त में किया जाता है। आपरेशन के आधे घंटे बाद ही लाभार्थी घर जा सकता है और सात दिन बाद सभी तरह का काम कर सकता है। सरकार द्वारा लाभार्थी को 3,000 रुपये एवं उत्तप्रेरक को 400 देने का प्रावधान है। रथ रवाना करने के समय प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज, प्रखंड आशा प्रबंधक राजेश प्रमाणिक, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक हीरालाल पासवान, बीएमसी यूनिसेफ सौरभ सुमन, लेखापाल नूतन कुमारी, डाटा आपरेटर रोहित कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी