बाढ़ राहत शिविर में घपला करने का आरोप, जांच की मांग

लखीसराय। पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी एवं कुछ जनप्रतिनिधियों पर

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 03:03 AM (IST)
बाढ़ राहत शिविर में घपला करने का आरोप, जांच की मांग

लखीसराय। पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी एवं कुछ जनप्रतिनिधियों पर बाढ़ राहत शिविर चलाने के नाम पर फर्जी अभिश्रव जमा कर लाखों रुपये का घपला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रामचंद्रपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार ¨सह, रामनिवास शर्मा, सौरभ कुमार, प्रहलाद प्रसाद ¨सह, अंकित यादव, नीलेश पासवान, छोटू मांझी सहित 210 ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि रामचंद्रपुर पंचायत सहित पूरे पिपरिया प्रखंड में बाढ़ में काफी क्षति हुई है। 15 दिनों तक बाढ़ की स्थिति बनी रही। परंतु अंचलाधिकारी एवं कुछ जनप्रतिनिधियों ने कुछ दिन राहत शिविर चलाकर फर्जी अभिश्रव जमा कर लाखों रुपये का घपला कर लिया गया। बाढ़ राहत शिविर चलाने के नाम पर जिस दुकानदार का अभिश्रव जमा किया गया है। वह वैट आधारित दुकान है परंतु किसी भी बिल में वैट की राशि नहीं जोड़ी गई है। इससे स्पष्ट है कि राशि का घपला करने के लिए फर्जी अभिश्रव जमा किया गया है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दो रबर वोट उपलब्ध कराया गया। उसके लॉगबुक एवं डीजल की मात्रा की जांच करने पर भी घपला उजागर होगा। राहत शिविर में खाने वाले लोगों की उपस्थिति दर्ज कराई जाती थी। बाद में उपस्थिति पंजी बदलकर एपीएल एवं बीपीएल सूची पंजी से लोगों का पंजी में नाम दर्ज कर फर्जी उपस्थिति बनाई गई है। ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी