सीबीएसई 10वीं परीक्षा में डीएवी का रिजल्ट अव्वल

लखीसराय। शनिवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ। जिले में डीएवी पब्लिक लखीसराय के सर्वाधिक 2

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 08:08 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं परीक्षा में डीएवी का रिजल्ट अव्वल

लखीसराय। शनिवार को सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट प्रकाशित हुआ। जिले में डीएवी पब्लिक लखीसराय के सर्वाधिक 22 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर परचम लहराया है। विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं ने 9 से 9.8 सीजीपीए तक का अंक प्राप्त किया है। कुल 175 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सभी उत्तीर्ण हुए।

डीएवी की प्राचार्या शांति ¨सह ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष का रिजल्ट श्रेष्ठ है। प्राचार्य शांति ¨सह ने बताया कि 9 से 10 सीजीपीए लाने वाले छात्रों का 11वीं कक्षा में सीधे नामांकन लिया जाएगा। विद्यालय के वरीय शिक्षक सकलदेव ¨सह, धर्मेन्द्र कुमार, एम.आर. नायक, एसएन तिवारी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, रूपेश कुमार वर्मा, मुकुल कुमार, सुनील कुमार की देखरेख में रिजल्ट विद्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित कर दिया गया।

--------------------

10 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

अभिषेक आनंद, आकाश कुमार, अन्नु कुमारी, आशीष रंजन, हिमांशु मिश्रा, कृष्ण मोहन, कृति किरण, मयंक नयन, निकिता कुमारी, निकुंज ड्रोलिया, प्रीतम कुमार, राज, रौशन कुमार, रौशन राज, रितिक कुमार, रिशु राज, सौरभ सिन्हा, स्तुति आनंद, विकास कुमार, विशाल कुमार, यश संथालिया, पृथ्वी राज।

--------------------

9.8 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

अंजलि शर्मा, अविनाश कुमार, नीरज कुमार, नीतेश कुमार, सोमेश वत्स, सुनील कुमार, स्वाति कुमारी, उत्कर्ष।

---------------------

9.6 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

आदित्य कुमार, दीपेश कुमार, केएल विभाकर, मेघा कुमारी, नीरज कुमार, निशिकांत जीवन, प्रदुम्न कुमार, संतोष कुमार, स्वीटी।

-----------------------

9.4 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

गोविन्द कुमार, हर्षिता कुमारी, मयंक कुमार शर्मा, रत्ना आनंद, श्रेय, शुभम कुमार, सोनाली कुमारी, शुभम कुमार।

--------------------

9.2 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

आयुष कुमार, हर्षिकेश भारद्वाज, हर्षिकेश, राजबर्धन पाठक, सूरज कुमार, सूरज कुमार, उत्तम कुमार।

---------------------

9.0 सीजीपीए लाने वाले छात्र-छात्रा

आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, आशी कुमारी, कोमल राज, राजेश कुमार, सकेत कुमार, सौरभ कुमार, शारदा कुमारी।

chat bot
आपका साथी