गणित दक्षता परीक्षा में छात्रों का दिखा उत्साह

लखीसराय। प्रतिभा चयन एकता मंच, धनंजय चेतना केंद्र बड़हिया के द्वारा आयोजित गणित दक्षता परीक्षा में छा

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 07:42 PM (IST)
गणित दक्षता परीक्षा में छात्रों का दिखा उत्साह

लखीसराय। प्रतिभा चयन एकता मंच, धनंजय चेतना केंद्र बड़हिया के द्वारा आयोजित गणित दक्षता परीक्षा में छात्र-छात्राओं का काफी उत्साह दिखा। रविवार को जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर मंच के द्वारा गणित दक्षता परीक्षा का सफल संचालन किया गया। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार सिंह, संरक्षक सदस्य डा. रामप्रवेश सिंह, सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्र एवं प्रेमसागर दास के नेतृत्व में 58, उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, प्रखंड सचिव सिपुल कुमार व संरक्षक सदस्य मुनेसर महतो की देखरेख में 219, श्री गोविंद उच्च विद्यालय मानो रामपुर में संजीव कुमार पांडेय व जितेन्द्र कुमार सिंह की देखरेख में 59, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय में मंच के उपाध्यक्ष फुलेना प्रसाद सिंह एवं कृष्ण मुरारी की देखरेख में 49, रामगढ़ चौक प्रखंड के मध्य विद्यालय नदियावां में प्रखंड अध्यक्ष रत्‍‌नेश की देखरेख में 24, उच्च विद्यालय रेहुआ में प्राचार्य परमानंद पांडेय एवं कृष्ण मुरारी भारद्वाज की देखरेख में 74, उच्च विद्यालय वलीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार व संजीव कुमार की निगरानी में 37, बड़हिया प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया में 111, उमवि. हिरदनबीघा में 42, जगदंबा पब्लिक स्कूल प्रतापपुर में 24 कुल 697 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मंच के द्वारा समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी