थाना में लगा कैंप कोर्ट, भरा गया बंध पत्र

लखीसराय। आसन्न विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त तरीके से कराने के लिए संकल्पित जिला

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 06:07 PM (IST)
थाना में लगा कैंप कोर्ट, भरा गया बंध पत्र

लखीसराय। आसन्न विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त तरीके से कराने के लिए संकल्पित जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर आदर्श थाना सूर्यगढ़ा, मेदनी चौकी एवं माणिकपुर ओपी परिसर में गुरूवार को संबंधित थाना के थानाध्यक्ष की देखरेख में आयोजित विशेष कैंप कोर्ट में कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति में 153 वारंटियों में से 68 लोगों के द्वारा बंध-पत्र भरा गया। आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में थानाध्यक्ष नीरज कुमार के देखरेख में आयोजित कैंप कोर्ट में 180 लोगों के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई में 128 लोगों के विरूद्ध वारंट निर्गत किया गया। जिसमें 31 लोगों के द्वारा बंध-पत्र भरा गया। वहीं मेदनी चौकी थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा की देखरेख में आयोजित कैंप कोर्ट में 95 लोगों को किए गए नोटिस के तहत 65 लोगों के विरूद्ध वारंट जारी किया गया था। जिसमें 10 लोगों ने बंध-पत्र भरा। जबकि माणिकपुर ओपी में ओपी अध्यक्ष हरिशकर कश्यप के देखरेख में आयोजित कैंप कोर्ट में 170 के खिलाफ भेजी गई नोटिस में 60 लोगों के विरूद्ध वारंट जारी किया गया था। जिसमें 27 लोगों के द्वारा बंध-पत्र भरा गया।

chat bot
आपका साथी