शिशु व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत हो टीकाकरण

संस., लखीसराय : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 12:59 AM (IST)
शिशु व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत हो टीकाकरण

संस., लखीसराय : मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों ने भाग लिया। जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती ने मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को लेकर माइक्रोप्लान बनाने, प्रचार-प्रसार करने एवं टीकाकरण से छूटे हुए 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण स्थल पर लाने की जानकारी दी गई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. श्री भारती ने सुदूर एवं कठिन क्षेत्र क्षेत्र के लिए मोबाइल टीम बनाने, टीकाकरण के दो दिन पूर्व विभिन्न गांव में ढोल पीटकर लोगों को टीकाकरण की जानकारी देने एवं आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर लोगों को मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण की जानकारी देने की व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा टीकाकरण से छूटे हुए 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण स्थल पर लाने को कहा गया। जिससे कि शत-प्रतिशत सफलता मिल सके। कार्यशाला में सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बी.के. मिश्रा, लखीसराय के डा. सत्येन्द्र कुमार के अलावा हलसी, बड़हिया, पिपरिया एवं रामगढ़ चौक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी