नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने की छापामारी

संसू., चानन (लखीसराय) : जमुई जिले में नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी के बाद अन्य नक्सलियों के किऊल नदी क

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:45 AM (IST)
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने की छापामारी

संसू., चानन (लखीसराय) : जमुई जिले में नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी के बाद अन्य नक्सलियों के किऊल नदी के रास्ते लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के जंगलों में कूच किये जाने की सूचना पर पुलिस ने रविवार रात और सोमवार सुबह को कई क्षेत्रों में छापामारी की। पुलिस ने रविवार की देर रात व सोमवार की अहले सुबह किऊल नदी के विभिन्न बालू घाटों का एरिया डोमिनेशन किया। एरिया डोमिनेशन में एएसपी अभियान रजनीश कुमार व 131 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प बरहट के डिप्टी कमांडर पी.के. लाल एवं लखीसराय एसटीएफ प्रभारी सहित जवान शामिल थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने भलूई हॉल्ट, मननपुर स्टेशन सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनों की भी जांच की और वहां से गांव एवं जंगल जाने वाले विभिन्न रास्ते को चिन्हित किया।

chat bot
आपका साथी