चौथे दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 12:06 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 12:06 PM (IST)
चौथे दिन भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी

संस., लखीसराय : विद्यापीठ चौक स्थित अम्बेडकर बस पड़ाव एवं लखीसराय रेलवे पार्किंग के संवेदक द्वारा किराए के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के विरोध में ऑटो चालकों की बेमियादी हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। जिससे आमलोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार को लखीसराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार के समक्ष ऑटो चालक यूनियन एवं अंबेडकर बस पड़ाव विद्यापीठ तथा रेलवे स्टेशन के संवेदक की बैठक हुई। जिसमें संवेदकों ने निर्धारित राशि लेने की बात कहते हुए गुरुवार को निर्धारित राशि की सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन ऑटो चालक यूनियन को दिया। परंतु गुरुवार को संवेदक द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। इसे लेकर ऑटो चालक यूनियन ने बेमियादी हड़ताल जारी रखा। ऑटो चालक यूनियन के सचिव जितेन्द्र कुमार, सहायक सचिव धर्मेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि छोटा ऑटो का प्रतिदिन 12 रुपए एवं बड़े टेम्पो का प्रति खेप 10 रुपए संवेदक द्वारा लिया जाना है। परंतु विद्यापीठ से लखीसराय स्टेशन तक चलने वाले टेम्पो से पड़ाव संचालकों द्वारा 150 रुपए प्रतिदिन तक की उगाही की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पार्किंग के संवेदक द्वारा 60 रुपए प्रतिदिन प्रतिवाहन वसूल की जाती है। इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी की मानें तो टेम्पो चालक यूनियन एवं संवेदकों से बातचीत कर मामले का निबटारा करने का प्रयास किया जा रहा है। समझौता होने पर इससे अवगत करा दिया जाएगा। विदित हो कि लखीसराय रेलवे पार्किंग में वाहन की दर की सूची भी प्रकाशित नहीं की गई है। ऐसे में वाहन चालकों से मनमाने ढंग से राशि की उगाही की जा रही है।

chat bot
आपका साथी