पांच दिन में पांच हुए लापता, पुलिस की उड़ी नींद

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 05:08 PM (IST)
पांच दिन में पांच हुए लापता, पुलिस की उड़ी नींद

संस., लखीसराय : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद राहत की सांस अभी पुलिस ले भी नहीं पाई थी कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के लापता होने की कई घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बीते नौ अप्रैल से 15 अप्रैल (मात्र पांच दिन) के बीच पांच लोग लापता हुए। जिसमें लखीसराय थाना क्षेत्र के तीन, रामगढ़ चौक थाना एवं पीरी बाजार थाना में एक-एक घटना घटी है। वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए लापता की खोज में जुटी पुलिस हांफ रही है। परिजनों का बुरा हाल है तथा पुलिसिया कार्रवाई जानने के लिए परिजन थानों का चक्कर काट रहे हैं। पुलिस परिजनों को लापता की खोज के लिए ठोस कार्रवाई करने का भरोसा जरूर दे रही है। मिली जानकारी क अनुसार अबतक लापता पांच युवकों में एक की भी बरामदगी नहीं हुई है। जबकि पांच में से दो मामले में अपहरण का मामला तथा तीन मामले में सनहा दर्ज कराया गया है। 9 अप्रैल को बालगुदर गांव निवासी राज किशोर शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र छात्र नीरज कुमार लापता है। जिसका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। नीरज के पिता ने लखीसराय थाना में अपहरण का मामला अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराया है। इस मामले में लखीसराय थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया लेकिन नीरज का पता नहीं चला। नीरज के पिता राज किशोर शर्मा कहते हैं कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। उधर लखीसराय थाना के लोदिया गांव निवासी गणेश ठाकुर का 11 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार भी 12 अप्रैल से लापता है वहीं रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के शरमा गांव के ललन सिंह ने 15 अप्रैल से अपने भाई पवन सिंह के लापता होने की सूचना थाने में देकर सनहा दर्ज कराया है। वहीं लखीसराय शहर के चितरंजन रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रमोद डालमिया 13 अप्रैल से लापता है। प्रमोद की पत्‍‌नी प्रमिला देवी से मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद 9 अप्रैल को आरसी डिस्ट्रीब्यूटर नाम के एक बैंक खाते में 30 हजार रुपए भिजवाया था। प्रमोद 9 से 11 अप्रैल तक घर से गायब था। 12 अप्रैल को घर लौटा लेकिन 13 की सुबह वह पत्‍‌नी को थोड़ी देर में लौटकर आने की बात कह कर लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कपड़ा व्यवसाय से जुड़ा था। इसके अलावा वह लाटरी का टिकट की खरीद बिक्री करता था। इस सिलसिले में वह अक्सर आसनसोल एवं अन्य जगहों पर भी आता जाता था। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमोद के मोबाइल लोकेशन राजस्थान में मिल रहा है। उसकी बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है। उधर पीरी बाजार थाना कांड संख्या 36/14 के तहत मनियारचक निवासी रामाश्रय सिंह ने अपने पुत्र इंटर छात्र रौशन कुमार का अपहरण का मामला 19 अप्रैल को दर्ज कराया है। अपहृत छात्र का अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

chat bot
आपका साथी