जदयू के पक्ष में जनसमर्थन देख बौखला गए विधायक : फुलेना

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:27 PM (IST)
जदयू के पक्ष में जनसमर्थन देख बौखला गए विधायक : फुलेना

संस., लखीसराय : लखीसराय के पूर्व विधायक सह जदयू नेता फुलेना सिंह ने कहा है कि मुंगेर संसदीय चुनाव में जदयू के पक्ष में जन समर्थन देखकर क्षेत्रीय विधायक विजय सिन्हा बौखला गए हैं। यही कारण है कि जदयू कार्यकर्ताओं पर बूथ लूटने एवं मारपीट करने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। पूर्व विधायक श्री सिंह शुक्रवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरसंडा गांव स्थित बूथ नंबर 232 पर जदयू के पक्ष में मतदाताओं का अपार समर्थन देखकर राजग प्रत्याशी वीणा देवी बौखला गई तथा अपने सुरक्षा गार्ड व कार्यकर्ताओं के सहयोग से जदयू के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करते हुए खींचकर उसे वाहन पर बैठा कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस कारण वहां के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने कहा कि राजग के प्रत्याशी को इस तरह की ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू समर्थकों द्वारा किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी नहीं की गई बल्कि नियम कानून के दायरे में ही कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि राजग कार्यकर्ताओं ने खुटहा डीह दास टोला के मतदाताओं को डरा-धमका कर वोट नहीं देने दिया। इस कारण उनके भाई पप्पू सिंह एवं राजग कार्यकर्ताओं के बीच बक-झक हुई। इसके अलावा बड़हिया के संस्कृत विद्यालय स्थित बूथ नंबर 48, मवि. गढ़टोला स्थित बूथ नंबर 60 एवं 61 पर राजग कार्यकर्ताओं ने जदयू के पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की एवं भगा दिया। इसके बाद अपने हिसाब से अपने पक्ष में वोट करा लिया। यहां से पंक्ति में खड़े मतदाताओं को भी भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि राजग कार्यकर्ताओं का इस तरह का कार्य लोकतंत्र के लिए घातक है।

chat bot
आपका साथी