लोकतंत्र का महापर्व आज, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 06:33 PM (IST)
लोकतंत्र का महापर्व आज, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

संस., लखीसराय : 17 अप्रैल गुरुवार को लोकतंत्र का महापर्व की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों के दावों के अनुसार स्वच्छ, भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय जिले के 167 नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा विधानसभा के कुल 308 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रात: सात बजे से चार बजे तक होगा जबकि 168 लखीसराय विधान सभा के कुल 342 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक होगा। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ईवीएम का मॉक पोल कराया जाएगा। लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के कुल 650 मतदान केंद्रों पर करीब 6 लाख 35 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा में 308 तथा 168 लखीसराय विस में 342 मतदान केंद्र बनाए गए। नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा प्रखंड के चार एवं चानन प्रखंड के दो मतदान केंद्रों को पहाड़ी क्षेत्र से हटाकर दूसरे भवनों में शिफ्ट किया गया है। करीब 45 हजार से अधिक नए वोटर पहली बार मतदान करेंगे। 104 बूथों पर डिजिटल कैमरा लगाया गया है जबकि 94 बूथों पर माइक्रो प्रेक्षक निगरानी रखेंगे। 495 भवनों में कुल 650 बूथों में 68 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव को लेकर जिला को 57 सेक्टर, 16 जोन तथा 8 सुपर जोन में बांटा गया है। कुल 168 नक्सल बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पर होमगार्ड जवानों के साथ जिला पुलिस बल के अलावा आवश्यकतानुसार क्षेत्रों में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की है। मतदान केंद्रों की सात स्तरीय सुरक्षा की तैयारी की गई है। जिसके तहत 40 बूथों से मतदान का सीधा प्रसारण होगा। हालांकि जिले के टाल एवं दियारा क्षेत्र में दबंगों की दादागिरी एवं कमजोर वोटरों को डराने धमकाने से रोक पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। बुधवार को पुलिस केंद्र लखीसराय से दोनों विधानसभा के पीसीसीपी पार्टी को ईवीएम के साथ कलस्टर सेंटर भेजा गया जहां से गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी बूथ पहुंचेंगे। पुलिस केंद्र में दिनभर राज्य के विभिन्न जिलों से आए होमगार्ड व जिला पुलिस बलों को पोलिंग पार्टी में टैग कर थानावार वाहन से भेजा गया। जबकि जिले के बड़हिया, चानन, कजरा, पीरी बाजार आदि क्षेत्रों में सीआरपीएफ, आरपीएफ, बीएमपी, एसएसबी के जवान क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। घुड़सवार दस्ता की भी तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी