घुड़सवार दस्ता और कोबरा के जिम्मे होगी कमान

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 08:30 PM (IST)
घुड़सवार दस्ता और कोबरा के जिम्मे होगी कमान

संस., लखीसराय : दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को मुंगेर डीआईजी सुधांशु कुमार लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के अलावे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरपीएफ, एसएसबी पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा किया तथा मतदान केंद्रों की सुरक्षा से लेकर नक्सल प्रभावित इलाके में फोर्स डिप्लायमेंट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के मद्देनजर जिले को अब तक आठ कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स एवं दो टुकड़ी घुड़सवार दस्ता उपलब्ध कराई गई है। एसपी श्री कुमार ने बताया कि जिले के टाल, दियारा क्षेत्र के अलावे नक्सल बूथ एवं सभी संवेदनशील बूथों पर उपलब्ध पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में आठ कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स के अलावे एक हजार जिला पुलिस बल, करीब 450 की संख्या में विभिन्न संवर्ग के पुलिस पदाधिकारी एवं 1,400 अन्य सशस्त्र पुलिस बल चुनाव में तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा क्षेत्र में घुड़सवार दस्ता की तैनाती की जाएगी तथा मतदान के दौरान मोटर साइकिल से भी जवान गश्त करेंगे। एसपी श्री कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जमुई जिले से लेकर मुंगेर जिला के धरहरा तक जंगली क्षेत्रों में छह कंपनी कोबरा की तैनाती की गई है। जो लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। एसपी श्री कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निबटने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी