अभाविप मनाएगी काला दिवस

- एसटीईटी की परीक्षा रद होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण संवाद सहयोगी किशनगंज अखिल भारतीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 06:12 AM (IST)
अभाविप मनाएगी काला दिवस
अभाविप मनाएगी काला दिवस

- एसटीईटी की परीक्षा रद होने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षक पत्रता परीक्षा(एसटीईटी) को रद करने को निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण कदम बताया। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व बिहार बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसपर तुरंत पुनर्विचार का आग्रह करने की जानकारी देते हुए अभाविप के जिला संयोजक नवीन गुप्ता ने बताया कि 23 मई को काला दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभाविप के प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी के द्वारा इस संदर्भ में धटनाक्रम के अध्ययन हेतु एक आंतरिक दल का गठन किया गया। अध्ययन दल के रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा रिजल्ट प्रकाशित होने से पूर्व अचानक परीक्षा रद किया जाने पर सवाल खड़ा किया। स्पष्ट है कि एसटीईटी की परीक्षा रद कर नए बहाली को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि हाईकोर्ट का निर्णय 22 को आना था तो 16 को ही जल्दबाजी में एसटीईटी की परीक्ष रद किया जाना सवालों के घेरे में है। इसे लेकर अभाविप 23 मई को काला दिवस मनाएगी

chat bot
आपका साथी