इनोवा की ठोकर से बाइक सवार की मौत

किशनगंज। किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप किशनगंज की ओर से तेज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:47 PM (IST)
इनोवा की ठोकर से बाइक सवार की मौत
इनोवा की ठोकर से बाइक सवार की मौत

किशनगंज। किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क पर अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप किशनगंज की ओर से तेज गति से आ रही सफेद रंग की इनोवा वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बुरी तरह से घायल को इलाज के लिए किशनगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक दरीगांव निवासी मो. फिरोज बहन की शादी का सामान खरीदने बाजार जा रहा था। वहीं दुर्घटना के बाद मौके से फरार होने के क्रम में घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर इनोवा का टायर फट गया। इसके बाद कार चालक व सवार गाड़ी छोड़कर भाग निकला। अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी रामस्वरूप कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच व अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह भोटाथाना पंचायत के वार्ड संख्या पांच दरीगांव निवासी मो. फिरोज(25), पिता इसलामुद्दीन अपनी बहन की शादी का सामान खरीदने के लिए किशनगंज जा रहा था। अर्राबाड़ी कब्रिस्तान के समीप किशनगंज की ओर से तेज गति इनोवा वहन ने ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने घायल की नाजुक स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। किशनगंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही फिरोज ने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने फिरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके से फरार हो रहे इनोवा कार का आमगाछ के समीप टायर फट गया। इसके बाद चालक व पांच-छह की संख्या में वाहन सवार कार छोड़ भाग निकले। बताया जाता है कि मृतक फिरोज की बड़ी बहन की आज यानी सोमवार को शादी होनी थी। जिसकी तैयारी में फिरोज व्यस्त था। लेकिन बेटे की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गया।

chat bot
आपका साथी