ऑनलाइन जूनियर शतरंज में रिया बनी चैंपियन

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा शुक्रवार शाम को एक निश्शुल्क जूनियर ऑनलाइन शतरंज प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:37 PM (IST)
ऑनलाइन जूनियर शतरंज 
में रिया बनी चैंपियन
ऑनलाइन जूनियर शतरंज में रिया बनी चैंपियन

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा शुक्रवार शाम को एक निश्शुल्क जूनियर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा रिया गुप्ता चैंपियन बनी। अपने विद्यालय की खिलाड़ी रिया की इस सफलता पर विद्यालय के प्रशासक अजय वैद्य ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंकिता काला के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ के प्रशिक्षकों की मदद से छात्र बेहतर कर रहे हैं। जिला व राज्य स्तरीय सहित अन्य प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि रिया के बाद क्रमश: मेघा कर्मकार, दिव्या कर्मकार, कामेश कुमार, सार्थक ओझेया, प्रशांत भारद्वाज, रौनक सिघल, प्राची सिंह, धान्वी कर्मकार, गौरव झावर, सूरोनोय दास, रोहित गुप्ता, रूशील झा, रित्विक मजूमदार, अनुज सिंह, मयंक अग्रवाल, लक्ष्य सिंह, भरत मंत्री, देवांशु मंत्री व ईशा कर्मकार ने इस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी जगह बनाई।

जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, मनीष जालान, डॉ. एम. आलम, विमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, मनोज गट्टानी, सुभाष चंद्र घोष, शिफा सैयद हाफिज, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, डॉ. शेखर जालान, सहित अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी के साथ-साथ शेष प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी