सदर अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी

किशनगंज। सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न पीएचसी में चल रही एक्स-रे की सुविधा गुरुवार से बंद कर दी ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Apr 2018 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 27 Apr 2018 01:01 AM (IST)
सदर अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी
सदर अस्पताल में एक्स-रे बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी

किशनगंज। सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न पीएचसी में चल रही एक्स-रे की सुविधा गुरुवार से बंद कर दी गई। अब गरीब मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी सेंटर पर जाना पड़ेगा। बताया जाता है कि एक्स-रे की सुविधा दे रही संबंधित ऐजेंसी का जिला स्वास्थ्य समिति पर 30 लाख रुपये से अधिक का बकाया भुगतान नहीं किए जाने के कारण कर्मियों ने अनिश्चित काल के लिए एक्स-रे कक्ष में ताला जड़ दिया। जिस कारण जिले के दूर दराज के इलाकों से पहुंचे मरीजों को परेशानी हुई।

हड्डी रोग और विभिन्न चोटों से परेशान आर्थिक रूप से संपन्न मरीजों ने तो बाहर से एक्स-रे करा लिया लेकिन गरीब मरीजों को निराशा हाथ लगी। सदर अस्पताल में तैनात एक्स-रे टेक्निशियन ने बताया कि आइजीआइएमएस पटना के द्वारा वर्ष 2009 से सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा उपलब्ध कराई जा रही है तथा प्रति दिन 40-50 मरीजों का एक्स रे किया जाता है। 21 माह से भुगतान नहीं होने के कारण कर्मी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि गत फरवरी माह में ही सूबे के अन्य 37 जिलों में बिल का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा कर दिया गया है। लेकिन किशनगंज जिले में अब तक बिल का भुगतान तो दूर बिल की जांच तक नहीं की गई है। जिस कारण सरकार ने भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. आर पी ¨सह ने बताया कि संबंधित एजेंसी का 25 अप्रैल को करार खत्म हो गया है। मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी