बकाया मानदेय को ले न्याय मित्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

किशनगंज। सोमवार को किशनगंज जिला न्याय मित्र संघ ने न्यायमित्रों के बकाये मानदेय भुगतान को लेकर जिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jun 2018 12:07 AM (IST)
बकाया मानदेय को ले न्याय मित्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
बकाया मानदेय को ले न्याय मित्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

किशनगंज। सोमवार को किशनगंज जिला न्याय मित्र संघ ने न्यायमित्रों के बकाये मानदेय भुगतान को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वित्तीय वर्ष 2015-16 व 2016-17 के बकाये मानदेय राशि का भुगतान नहीं होने से परेशान

न्यायमित्रों का कहना है कि जिले के विभिन्न ग्राम कचहरी में वर्ष 2007 से पदस्थापित न्यायमित्रों को वर्ष 2015-16 और 2016-17 के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। किशनगंज, ठाकुरगंज और टेढागाछ प्रखंड मे न्याय मित्रों को वित्तीय वर्ष 2015 -16 में छह माह तथा 2016-17 मे नौ महीने के मानदेय राशि का भुगतान हो पाया है। जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 में बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन और पोठिया ब्लॉक के न्यायमित्रों को कोई मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया है। पूरे वित्तीय वर्ष में चारों ब्लॉक के न्यायमित्रों के एक महीने का भी मानदेय भुगतान नहीं हो सका है। जिलाध्यक्ष आदू लाल और सचिव जयकिशन प्रसाद के द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में न्यायमित्रों की शेष बकाया मानदेय राशि के जल्द से जल्द भुगतान की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी