विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

किशनगंज। बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम के द्वारा मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:57 PM (IST)
विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास
विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास

किशनगंज। बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम के द्वारा मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चार सड़कों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है।

मंगलवार को उन्होंने सर्वप्रथम टेढ़ागाछ प्रखंड के कुंवारी कजलेटा से ऋषिदेव टोली जाने वाली सड़क का विधिवत फीता काट कर शिलान्यास किया। इसके बाद एल 026 से चिचोरा गांव जाने वाली सड़क निर्माण कार्य की विधायक ने आधारशिला रखी। इसी क्रम में विधायक ने शर्मा टोली से पिपरा जाने वाली सड़क कोलभिट्टा से सतमेरी जाने वाली सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गई। सभी चार सड़कों के निर्माण के लिए 4 करोड़ 66 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक ने कहा कि सड़क को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण किए जाने का निर्देश दिया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य डॉ. रफीक आलम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हसन अंजुम किग, महमूद आलम, रेहान आजाद, नाजिम आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी