मांगों को लेकर जाप ने दिया धरना

किशनगंज। विभिन्न समस्याओं के निदान व मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी द्वारा स्थानीय झांसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 10:15 PM (IST)
मांगों को लेकर जाप 
ने दिया धरना
मांगों को लेकर जाप ने दिया धरना

किशनगंज। विभिन्न समस्याओं के निदान व मांगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी द्वारा स्थानीय झांसी रानी चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिलाधिकारी के नाम प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंप पार्टी नेताओं ने आमजन से जुड़े मांगों को शीघ्र पूरी करने की अपील की। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रो. मुसब्बिर आलम ने कहा कि प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विभिन्न तरह की समस्याओं से आवाम परेशान है। एक तरफ लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं, जिस कारण कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो रहा है। पांच सूत्री मांगों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि झांसी रानी चौक से अली हुसैन चौक तक जाम का निदान, निर्मित शौचालय के लिए लाभुकों को शीध्र भुगतान, अतिक्रमण के तहत एलआरपी चौक से हटाए दूकानदारों के पुनर्वास की व्यवस्था, प्रखंड व नगर पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कर सही लाभुकों को चयन करने व भूमि विवाद के मामले को जनता दरबार के जरिए सही ढंग से हल करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व सरकार की ढुलमुल नीति के कारण आज हर वर्ग के लोग परेशान हैं। यदि समय रहते इनका निदान नहीं किया जाता है तो आनेवाले दिनों में जनता स्वयं इसका करारा जवाब देगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जावेद प्रधान, उपाध्यक्ष अखलाक आलम, वरिष्ठ नेता मौलाना गुलाम सरवर, नगर अध्यक्ष महबूब आलम, जगदीश प्रसाद सिंह, प्रो. मुजफ्फर  आलम, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष तौसीफ समर, जिला महासचिव गुड्डू अली ने मांगों के समर्थन में बारी-बारी से अपनी बातें रखी। वही कार्यक्रम में मंजूर अहमद प्रखंड, राहुल कुमार निशान, सरवर आलम, वसीम अकरम, कमरुल होदा, मनोवर सहित दर्जनों  पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी