राजभवन में किशनगंज के पान और अनानास का होगा प्रदर्शन

किशनगंज : राजभवन में आज आयोजित वाली उद्यान प्रदर्शनी में जिले के दो किसान शामिल हुए। किशनगं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 09:43 PM (IST)
राजभवन में किशनगंज के पान 
और अनानास का होगा प्रदर्शन
राजभवन में किशनगंज के पान और अनानास का होगा प्रदर्शन

किशनगंज : राजभवन में आज आयोजित वाली उद्यान प्रदर्शनी में जिले के दो किसान शामिल हुए। किशनगंज में उत्पादित औषधीय पौधे, अनानास और ओल को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। बुधवार को यह जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि उद्यान प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है। ताकि किसान खेती को व्यवसायिक रूप दे सकें। साथ ही अपने खेतों में उत्पादित बेहतर और अनोखे उत्पाद को प्रदर्शनी में लाकर अन्य किसानों को भी प्रेरित कर सकें। जिले से दो किसान राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में हिस्सा लेने आए हैं। इनमें मनीष कुमार ठाकुर और अशलम नूरी शामिल हैं। किसान मनीष कुमार ठाकुर औषधीय पौधे (ऑयल स्पाइसेस, पान, रामतुलसी), हल्दी और ओल को प्रदर्शनी में शामिल करेंगे। जबकि किसान अशलम नूरी अनानास और ओल को प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी