मजगामा पंचायत ओडीएफ घोषित

किशनगंज। प्रखंड के मजगामा पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। इसे लेकर गुरुवार को पंचायत के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 09:32 PM (IST)
मजगामा पंचायत ओडीएफ घोषित
मजगामा पंचायत ओडीएफ घोषित

किशनगंज। प्रखंड के मजगामा पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। इसे लेकर गुरुवार को पंचायत के कन्हैयाबाड़ी स्थित पंचायत भवन प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत के मुखिया रफीक आलम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बीएलओ कैसर आलम के द्वारा पंचायत को ओडीएफ को लेकर औपचारिक घोषणा किया गया। इस अवसर पर बीएलओ कैसर आलम, पीएलओ अकील अख्तर फैयाज आलम व स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य कर्मियों के द्वारा ओडीएफ कार्य में सहयोग करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। साथ ही लोगों को खुले में शौच नहीं करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए बीएलओ ने कहा कि शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करें इसे हमेशा साफ सुथरा रखें। खुले में शौच करने से इसका स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग डाक्टर के पास दौड़कर परेशान हो जाते हैं जिससे पैसे की भी बर्बादी होती है। इस अवसर पर जदयू कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष शकील अख्तर,पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम,सरपंच अंसार आलम, समिति सदस्य मगफूर आलम, जवादुल हक,पंचायत सचिव मु इसमाईल ,उप मुखिया तनवीर आलम पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, उप सरपंच प्रतिनिधि मुखलीस आलम, पूर्व उप सरपंच अवसार आलम वार्ड सदस्य अहकर आलम, जीत लाल गणेश, गीता देवी, मंजर आलम, आजाद हुसैन, लालबाबू,मु बबलू,जूनेद आलम, सुंदर लाल, फारुक आलम, मु. बब्बर,गुड्डू कुमार, पंच सदस्य जमील अख्तर, सुविन्द्र ठाकुर, अख्तर हुसैन,मास्टर परवेज आलम, जहुर आलम,  शाहनवाज आलम, अंजार आलम, दिलीप कुमार राय,बजरंगी साह ,प्रदीप कुमार, मुजाहीर आलम, रामविलास, मुस्फीक आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी