25 को धरना प्रदर्शन करेंगे पंच सरपंच

किशनगंज। 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला के सभी ग्राम कचहरी पंच सरपंच जिला मुख्यालय स्थित जिलाि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:12 PM (IST)
25 को धरना प्रदर्शन करेंगे पंच सरपंच
25 को धरना प्रदर्शन करेंगे पंच सरपंच

किशनगंज। 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला के सभी ग्राम कचहरी पंच सरपंच जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 25 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। इसे सफल बनाने को लेकर गुरुवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष गुलाम खालिद उर्फ बबलू के अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी पंच सरपंच को राज्यव्यापी धरना में एक जुट होकर शामिल होने की अपील की गई। आयोजित बैठक में सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुलाम खालिद उर्फ बबलू ने बताया कि सूबे के सभी प्रखंडो के ग्राम कचहरी से निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच उप-सरपंच तथा पंचों को सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा 2006 से उपेक्षित रखा गया है। जिसकी वजह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने मे हम जनप्रतिनिधियों को काफी कठिनाई होती है। न्याय के साथ विकासात्मक कार्य बाधित हो रहा है। वहीं जिला सरपंच संघ के महासचिव रूहुल अमीन ने कहा कि 21 सुत्री मांगों को लेकर आगामी 25 सितंबर को जिला के सभी पंच सरपंच जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे। हमारी मांगों में सूबे के सभी सरपंच उपसरपंच एंव पंचों को विधायक के तरह जनसंख्या के आधार पर वेतन, भत्ता, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पूर्ण बीमा सुविधा वर्ष 2006 से दी जाए। सभी ग्राम कचहरी में अविलंब आदेशपाल,

भू-मापक (अमीन), कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रक्षादल एवं चौकीदार की नियुक्ति अथवा प्रतिनियुक्ति किया जाए। सूबे के सभी 8391 ग्राम कचहरियों को कम्प्यूटरीकृत कराते हुए प्रतिनिधि एवं कर्मीगण को प्रशिक्षित कराया जाए। ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों पर हो रहे आय दिन मुकदमे बंद हो तथा प्राप्त वादों को वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच करा कर विशेष प्रतिवेदन घोषित किया जाए सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर सरपंच पथलूद्दीन, जकीरा खातून, फिरोजा बेगम, लाखो देवी, तेजेन्द्र नाथ भोक्ता, मु. आफाक, अजीमुद्दीन अंसारी, पंच सदस्य रीता शमां, सोभा देवी तथा अंजू सिन्हा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी