एसी कोच को अपग्रेड करेगा रेलवे

किशनगंज। यात्रियों की शिकायत पर लंबी दूरी की ट्रेनों के एसी कोचों को रेलवे अपग्रेड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:48 PM (IST)
एसी कोच को अपग्रेड करेगा रेलवे
एसी कोच को अपग्रेड करेगा रेलवे

किशनगंज। यात्रियों की शिकायत पर लंबी दूरी की ट्रेनों के एसी कोचों को रेलवे अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। 10 लाख रुपये की लागत से कोच की आंतरिक सजावट में बदलाव करने के अलावा बाथरूम को भी आधुनिक बनाया जाएगा। इसके अलावा बेडरोल की भी साफ-सफाई का विशेष प्रावधान किया जाएगा। दो माह की जगह एक माह में ही दो बार कंबल की धुलाई होगी। हर छह साल में कोचों को अपग्रेड भी किया जाएगा। दरअसल ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने के लिए आम यात्रियों को अतिरिक्त खर्च का वहन करने के बाद भी बेहतर सुविधा नहीं मिल पाता है। यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद अब रेलवे ने लंबी दूरी के एसी कोचों को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। रेलवे की योजना 10 लाख रुपये की लागत से कोच के आंतरिक सज्जा में बदलाव करने की है। ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को सुखद अनुभूति मिले। इस योजना के तहत यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। जिससे यात्री सफर के दौरान लैपटॉप, टैब, मोबाइल आदि कनेक्ट कर मनोरंजन के साथ अपने जरूरी कार्यों का भी निष्पादन कर सकें। आंतरिक सज्जा में बदलाव के साथ रेलवे बाथरूम को भी अत्याधुनिक बनाने की तैयारी में जुट गया है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए बेड रोल की सफाई प्रतिदिन करने तथा कंबलों की धुलाई प्रत्येक दो माह में एक बार के स्थान पर प्रत्येक माह में दो बार करने का निर्णय लिया गया है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्णय लिया गया है। जिससे आपराधिक घटनाओं के साथ रेल कर्मियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। इतना ही नहीं, रेलवे की योजना प्रत्येक कोच में डिजिटल बोर्ड लगाने की भी है। जिससे यात्रियों को वर्तमान स्टेशन की जानकारी, अगले स्टेशन की पूर्व सूचना और ट्रेन के गति की जानकारी मिल सके।

chat bot
आपका साथी