एसडीएम की कार्रवाई में 11 दुकानें सील

किशनगंज। कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर प्रशासन की सख्ती बढ़ा दी गई है। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:09 PM (IST)
एसडीएम की कार्रवाई में 11 दुकानें सील
एसडीएम की कार्रवाई में 11 दुकानें सील

किशनगंज। कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने को लेकर प्रशासन की सख्ती बढ़ा दी गई है। सोमवार को एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बहादुरगंज बाजार में छापेमारी की। इस दौरान नियमों को उल्लंघन को लेकर एसडीएम के द्वारा 11 दुकानों को सील कराया गया। इसमें नुमान शू स्टोर, अफसर आलम का कपड़े की दुकान, भूमि ड्रेसेज, अंसारी क्लॉथ, मसूद शु, सहजाद कॉस्मेटिक, किशान खाद बीज, आलोक वॉच, दानिश ब्रॉडर्स, सागर मंडल की बैग दुकान एवं प्रमोद कॉस्मेटिक दुकान को चार दिन के लिए बंद कर दिया गया।

इससे पूर्व एसडीएम ने बहादुरगंज प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी सहित नगर पंचायत के सभी पार्षदों के साथ बैठक की। नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर झांसी रानी चौक के समीप लगने वाली सब्जी दुकानों एवं फल दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन करवाने के उद्देश्य से मार्केटिग यार्ड परिसर में सब्जी दुकानों को शिफ्ट करवाने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने स्तर से नगर क्षेत्र की मुख्य बाजारों में लगने वाले दुकानों को जिला पदाधिकारी के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार खोलने एवम बंद रखने के लिए कहा। ताकि आमजन इस भयानक महामारी की चपेट में आने से बच सके।

नगर पंचायत के सभी पार्षदों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अपने स्तर से आमजनों को कोविड के संक्रमण से बचाव की जानकारी अवश्य दें ताकि सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें। कोरोना वैक्सीन लोग अवश्य लगवाएं और संक्रमण से बच सकें।

इसके बाद एसडीएम ने बाजार में घूम घूम कर दुकानदारों को मास्क लगाकर ग्राहकों को समान देने और निर्देशों का पूर्णत: पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष मो. सफरुल, बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, अंचलाधिकारी कौसर इमाम, थानाध्यक्ष संजय कुमार, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि किशोर सिंह, वार्ड पार्षद संजय भारती, मुजतफा अनवर राही, पार्षद प्रतिनिधि मो बदरुल, प्रिस आजम, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी