आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति की गिरने से मौत

फोटो - 08 केएसएन 42 संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 11:55 PM (IST)
आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति की गिरने से मौत
आम तोड़ने पेड़ पर चढ़े व्यक्ति की गिरने से मौत

फोटो - 08 केएसएन 42

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत में आम के पेड़ से गिरकर एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मु. अख्तर(45) वार्ड संख्या पांच स्थित खानकाह गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि रविवार सुबह को वह आम तोड़ने पर पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान फिसलकर पेड़ से नीचे गिर गया। इसकी जानकारी मिले ही परिजन आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. शब्बीर अहमद ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मु. अख्तर अपने बच्चों को आम खिलाने के लिए घर के सामाने स्थित बगान ले गए। पेड़ पर चढ़कर पका हुआ आम तोड़ने की लालच में वह आम के पेड़ पर चढ़ गए। इसी क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से वह निचे जमीन पर गिरे। बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना घरवालों को दी। इधर मौत की खबर सुनकर पत्नी साबेका खातून के पैरों तले जमीन खिसक गई। पति की मौत के गम में रोती बिलखती पत्नी को चीत्कार को सुन हर किसी की आंखें नम हो रही थी। बार-बार वे यही कह रहीं थीं कि अब हमारा देखभाल कौन करेगा। हमारे इन छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश कैसे होगा। बताते चलें अख्तर अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्र, एक पुत्री को छोड़ गए हैं। परिवार के भरण-पोषण सहित बच्चों की पढ़ाई लिखाई समेत तमाम चीजों को लेकर पत्नी साबे खातून के उपर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इधर स्थानीय मुखिया अबुल कासीम समेत ग्रामीणों ने अख्तर की असमायिक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी