सीएचसी, पीएचसी व एपीएचसी में मिल रही डिजिटल एक्स रे सुविधा

जिले में स्वास्थ्य सुविधा के तहत पांच सीएचसी तीन पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत की गयी है। साथ ही ब्लड जांच के साथ अन्य जांच की भी सुविधा दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 11:52 PM (IST)
सीएचसी, पीएचसी व एपीएचसी में मिल रही डिजिटल एक्स रे सुविधा
सीएचसी, पीएचसी व एपीएचसी में मिल रही डिजिटल एक्स रे सुविधा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिले में स्वास्थ्य सुविधा के तहत पांच सीएचसी, तीन पीएचसी में डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत की गयी है। साथ ही ब्लड जांच के साथ अन्य जांच की भी सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित 10 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) को क्रियाशील किया गया है। साथ ही सभी पीएचसी में 10 बेड कोविड रोगी के इलाज के लिए तैयार किया गया है। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। एपीएचसी में एक-एक डॉक्टर के अलावा स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा कोविड से निपटने के लिए एक वर्ष के लिए सात डाक्टरों का नियोजन किया गया है। इसके अलावा मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ई-संजीवनी के माध्यम से घर बैठे भी ओपीडी की सुविधा का जिलेवासी लाभ ले रहे हैं। वहीं लोगों को टेली मेडिशिन का भी लाभ मिल रहा है। ------

लक्ष्य प्रमाणीकरण से सुरक्षित प्रसव को मिलेगा बढ़ावा

संवाद सहयोगी, किशनगंज : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल का राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण किया जा चुका है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अनवर हुसैन ने बताया कि जिलाधिकारी के सफल प्रयास से सदर अस्पताल में नए प्रसव कक्ष, मैटरनिटी सेंटर, आपरेशन थियेटर व प्रसूता के लिए बनाये गए हैं। लक्ष्य कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रसूति विभाग से संबंधित सभी तरह की सुविधाओं को सु²ढ़ बनाना और इससे जुड़ी हुई सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, प्रसव के बाद जच्च-बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से लक्ष्य प्रमाणीकरण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा बहादुरगंज एवं पोठिया सामुदायिक अस्पताल लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए रीजनल कोचिग के द्वारा भ्रमण कर प्रमाणीकरण का कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी