एसएसबी व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

किशनगंज। जियापोखर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जियापोखर थाने की पुलिस एवं एसएसबी 19वीं ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 07:31 PM (IST)
एसएसबी व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
एसएसबी व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

किशनगंज। जियापोखर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर जियापोखर थाने की पुलिस एवं एसएसबी 19वीं बटालियन की कद्दूभिट्ठा कैंप के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च जियापोखर से भट्टा चौक, राजगांव, कद्दूभिट्टा, मिरचान बस्ती, बन्दर झूला तक किया गया। फ्लैग मार्च में घुड़सवार दस्ता, मोटरसाइकिल दस्ता व पैदल दस्ता सम्मिलित रूप से शामिल रहे। घुड़सवार दस्ता फ्लैग मार्च के विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। जियापोखर थाना से थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर अर¨वद कुमार, एएसआइ पांचू चौधरी, अमर गुरुंग के साथ अन्य जवान शामिल थे। वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि अशांति व अफवाह फैलानों वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि किसी भी असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। एसएसबी के सहयोग से सीमावर्ती क्षेत्रों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आमजनों से किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु पुलिस से सम्पर्क करने को कहा।

chat bot
आपका साथी