बिजली चोरी मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड में लगातार विद्युत चोरी की मिल रही शिकायत पर विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज

By Edited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 11:58 PM (IST)
बिजली चोरी मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज
बिजली चोरी मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड में लगातार विद्युत चोरी की मिल रही शिकायत पर विद्युत अवर प्रमंडल ठाकुरगंज में छापामार दल का गठन कर दो लोगों को बिजली चोरी के आरोप में दबोचा गया। कनीय अभियंता मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापामार दल गुरूवार को झाड़वाड़ी गांव पहुंची। झाडवाड़ी के मोहम्मद इब्राहिम आवासीय परिसर में जांच के दौरान डिजिटल मीटर नहीं लगे रहने के बावजूद विद्युत उपकरणों के उपयोग का मामला सामने आया। छापामार दल ने मौके से 52 मीटर पीवीसी तार जब्त किया। इसके अलावा इसी गांव के ही दिलेरी बेगम के घर में भी मीटर नहीं होने व बिजली उपयोग का मामला पकड़ में आया। दिलेरी बेगम के परिसर से भी विद्युत पोल तक लगे 132 मीटर पीभीसी तार जब्त किया गया।

कनीय अभियंता मुकेश कुमार यादव ने ठाकुरगंज थाना में बिजली चोरी कर विद्युत उपकरणों का उपयोग करने को लेकर मोहम्मद इब्राहिम व दिलेरी बेगम के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मुकेश कुमार यादव के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एनबीपी डीसीएल को अगल-अगल 3172 रुपये का राजस्व क्षति करने का आरोप लगा कर दोनों के विरुद्ध विद्युत चोरी का कांड अंकित करने हेतु थाने में लिखित सूचना दी गई है। वहीं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने आवेदन के आलोक में धारा 335 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत कांड संख्या 04/17अंकित कर मोहम्मद इब्राहिम तथा दिलेरी बेगम को अभियुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र से विद्युत तार चोरी करने को लेकर अज्ञात के विरुद्ध धारा 379 के तहत कांड संख्या 05/17 दर्ज कर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी