नवोदय प्रवेश विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज, शामिल होंगे 8,182 परीक्षार्थी

फोटो- 05 केएसएन 51 52 53 किशनगंज। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 02:28 AM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 06:31 AM (IST)
नवोदय प्रवेश विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज, शामिल होंगे 8,182 परीक्षार्थी
नवोदय प्रवेश विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज, शामिल होंगे 8,182 परीक्षार्थी

फोटो- 05 केएसएन 51, 52, 53

किशनगंज। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए 13 मजिस्ट्रेट, 448 वीक्षक और 39 पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है। जरूरत पड़ने पर वीक्षक और पुलिस बल की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। छठी कक्षा में नामांकन के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तिथि छह अप्रैल का निर्धारित है। इसके लिए सभी जरूरी दिशा निर्देश केंद्राधीक्षकों को पूर्व के बैठक में दिए जा चुके हैं। जिससे कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल संपन्न हो सके।

जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में 8,182 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। लेकिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11.00 बजे तक प्रवेश करना अनिवार्य है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल एक सौ अंकों की होगी। इसके लिए प्रश्नों की संख्या 80 रहेगी। इनमें मेंटल एबीलिटी टेस्ट, अर्थमेटिक टेस्ट और लैंगवेज टेस्ट के प्रश्न होंगे। इसके अंतर्गत मेंटल एबीलिटी टेस्ट से 50 अंक के 40 प्रश्न, अर्थमेटिक टेस्ट से 25 अंक के 20 प्रश्न और लैंगवेज टेस्ट से 25 अंक के 20 प्रश्न पूछे जा सकते हैं। दो घंटे के जेएनवी प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबीलिटी टेस्ट के लिए 60 मिनट, अर्थमेटिक टेस्ट के लिए 30 मिनट और लैंगवेज टेस्ट के लिए भी 30 मिनट का समय मिलेगा।

परीक्षा केंद्र पर सेंटर लेवल ऑब्जर्वर के रूप में डॉ. बी पंडित, वीके झा, साकिब राही, डीके साहू, मो. आइ रहमान, गोपाल पांडेय, मो. सोएब आलम, एस नंदी, संजीव कुमार, एसके प्रसाद, मो. तौहिद आलम, जीके विजय, यूएस जाटव, मो. मुस्ताक, पीके चौधरी, एके सिंह और तेजपाल को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं केंद्राधीक्षक के रूप में सरयु मिश्रा, कविता जूलियान, अंजर अलीम, फलगेंस टॉपनों, डॉ. बीके नायक, चंचल गिरि, विनोद कुमार, सुनील कुमार, मो. जमील अहमद, रिजाउल बारी, सुनीता कुमारी और परमेश्वर झा रहेंगे।

--------------------------

जहवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या ----

परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या

ओरियंटल पब्लिक स्कूल -- 1,000

सेंट जेवियर्स -- 1,000

बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री सकूल -- 1,000

आरकेसाहा महिला कॉलेज -- 757

एमजीएम मेडिकल कॉलेज -- 594

लाइन उर्दू मध्य विद्यालय -- 550

नेशनल हाई स्कूल -- 535

सरस्वती विद्या मंदिर -- 535

क्रीसेंट पब्लिक स्कूल -- 511

इंटर हाई स्कूल -- 500

प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय -- 450

बेथल मिशन -- 391

इंसान हाई स्कूल -- 359

chat bot
आपका साथी