नेपाल सीमा की सुरक्षा कड़ी

फोटो 14 केएसएन 59 संवाद सूत्र, दिघलबैंक(किशनगंज): इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 12:14 AM (IST)
नेपाल सीमा की सुरक्षा कड़ी
नेपाल सीमा की सुरक्षा कड़ी

फोटो 14 केएसएन 59

संवाद सूत्र, दिघलबैंक(किशनगंज): इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवानों ने सीमा की सुरक्षा कड़ी दी है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियात बरत रही एसएसबी 12वीं बटालियन के दिघलबैंक के जवानों ने बॉर्डर की चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर चौकसी बढ़ा दिए जाने से नेपाल से भारत व भारत से नेपाल जाने लोगों को सुरक्षा के घेरे से गुजरना पड़ता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर विकास चंद्र विश्वास ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉर्डर क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार के उपद्रव अथवा किसी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दे, इसे लेकर सख्ती बरती जा रही है। इस लिहाज से जवानों को डॉग स्क्वायड के साथ बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के बाद स्थिति पुन: सामान्य हो जाएगा लेकिन सीमा पार करने वालों को सुरक्षा के घेरे से ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी