सीमा पर एसएसबी ने जब्त किया पांच मवेशी

किशनगंज। भारत-नेपाल की सीमा सुरक्षा पर डटे एसएसबी की 12 वीं बटालियन दिघलबैंक ए. कम्पनी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 02:56 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 02:56 AM (IST)
सीमा पर एसएसबी ने जब्त किया पांच मवेशी
सीमा पर एसएसबी ने जब्त किया पांच मवेशी

किशनगंज। भारत-नेपाल की सीमा सुरक्षा पर डटे एसएसबी की 12 वीं बटालियन दिघलबैंक ए. कम्पनी के जवानों ने सोमवार की रात्रि बॉर्डर पिलर 134/21 के भारतीय क्षेत्र डूबा टोली गांव में नेपाल से ला रहे पांच मवेशियों में तीन गाय व दो बछड़ा को जब्त कर लिया। वहीं घनघोर कोहरे का लाभ उठाकर तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहा। कंपनी के प्रभारी एसआइ जीडी आतिश मंडल ने बताया कि आए दिन तस्कर नेपाल और भारत की खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्करी को अंजाम देते हैं। एसएसबी बॉर्डर पीलर के पास तस्करी रोकने हेतु तरह-तरह की गतिविधियों को चलाती है। फिर भी तस्कर अपनी तस्करी से बाज नहीं आते हैं। गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर मवेशी को लेकर भारतीय क्षेत्र में जाएंगे। सूचना मिलते ही रात्रि डयूटी के आठ जवानों में एएसआई ललित दलजीत, हेड कांस्टेबल एलटी उपाध्याय, सीटी जीडी ओमप्रकाश, गो¨वद साह, मुकेश कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र ¨सह, काजल कुमार सहित अन्य जवानों को बॉर्डर पिलर पर लगाया गया था। ऐन वक्त पर तस्कर मवेशी ले कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए। जवानों की आहट पाते ही तस्कर नेपाल की ओर भाग गये। जब्त मवेशियों को अड़गरा को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है। मवेशियों का अनुमानित मूल्य चालीस हजार रुपये आंका गया है।

chat bot
आपका साथी