हर स्वस्थ इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए : डॉ. दिलीप जायसवाल

किशनगंज। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा रविवार को सदर अस्पताल व कैलटैक्स चौक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:23 AM (IST)
हर स्वस्थ इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए : डॉ. दिलीप जायसवाल
हर स्वस्थ इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए : डॉ. दिलीप जायसवाल

किशनगंज। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा रविवार को सदर अस्पताल व कैलटैक्स चौक स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बढ़ चढ़ कर लोगों ने हिस्सा लिया और लगभग 150 लोगों ने 150 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें सदर अस्पताल में 30 और तेरापंथ भवन में 120 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का उदघाटन एमजीएम निदेशक सह विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने किया। जबकि सदर अस्पताल में कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा किया गया।

रक्तदान शिविर में मौजूद रक्तादाताओ से डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करनी चाहिए। लोगो में यह धारणा है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है, जो बिलकुल गलत धारणा है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती है, हमारे दिए हुए रक्त से किसी का जीवन बच सकता है। इसके लिए उसे थोड़ा सा वक्त और थोड़ा सा रक्त देना होगा। इसलिए हमें रक्तदान में भढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने रक्तदान के फायदे को लेकर कहा कि इंसान के शरीर में धुआं, सिगरेट, हाई कॉलेस्ट्रॉल डाइट, स्ट्रेस वगैरह खून को गाढ़ा बना देता है। इससे शरीर में खून का प्रवाह सामान्य नहीं रह जाता। इसके अलावा खून के गाढ़ा होने के चलते ऑक्सीजन आपके टिश्यू (ऊतकों) तक वाजिब मात्रा में नहीं पहुंच पाती। रेगुलर ब्लड डोनेट करने से इसका फ्लो बेहतर करने में मदद मिलती है और धमनियों के जाम होने का रिस्क भी कम हो जाता है।

वहीं कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि रक्तदान हमें गर्व महसूस करने का मौका देता है। आपका खून तीन लोगों के काम आता है। यह बड़ा काम है और यकीनन इसके लिए आपको छाती चौड़ी करनी चाहिए। इस तनाव भरी लाइफस्टाइल में यह अच्छा महसूस करने का एक मौका है। इस दौरान उद्यमी राजकरण दफ्तरी, संतोष दुग्गर, मनीष दफ्तरी, अमित दफ्तरी, अरहम बरडिया, प्रकाश बोथरा, अनिल लुनिया, जीतू वैद, दिलीप सेठिया, रोहित दफ्तरी, सौरभ छाजेड़, मुकेश दुग्गर, वीरेंद्र दुगड़, प्रताप बैद, विनीत मालू, मनीष लुनिया, परीक्षित दफ्तरी, सुमित बैद, संदीप बाफना आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी