भूटान में फंसे बिहार के 62 लोगों को लाया गया किशनगंज

किशनगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में मार्च में लॉकडाउन किए जाने के बाद भूटान ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:29 PM (IST)
भूटान में फंसे बिहार के 62 लोगों को लाया गया किशनगंज
भूटान में फंसे बिहार के 62 लोगों को लाया गया किशनगंज

किशनगंज। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में मार्च में लॉकडाउन किए जाने के बाद भूटान गए काफी लोग फंसे हुए हैं। जिसमें से बिहार के 62 लोगों को गुरुवार को दो बसों से किशनगंज लाया जा रहा है। इन सभी मोतिहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय लाया में रखा जाएगा। 14 दिनों के क्वारंटाइन के बाद सभी लोग अपने गृह जिला रवाना होंगे। इनमें किशनगंज के अलावा कटिहार, पूर्णिया, अररिया, पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया समेत बिहार के कुल 19 जिलों के पर्यटक शामिल हैं।

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों के पर्यटक भूटान में फंस गए थे। जिसे वापस लाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय व गृह विभाग बिहार के निदेश के आलोक में गुरुवार को भूटान में फंसे बिहार के 19 जिला के 62 लोगो को दो बसों के माध्यम से किशनगंज लाया जा रहा है। भूटान से बिहार निवासियों को लाने में जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया निर्गत किया गया था, जो भारतीय दूतावास में पंजीकृत भारतीय निवासियों में से 62 बिहार के निवासियों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के द्वारा भूटान गेट संख्या एक जयगांव, अलीपुरद्वार से रिसीव किया गया। सभी यात्रियों का भूटान द्वार संख्या एक पर स्क्रीनिग कराया गया। इसके अलावा सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल कराया गया। सभी को शारीरिक दूरी बना कर छह बसों से माध्यम से किशनगंज लाया गया। किशनगंज के मोतिहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय लाया गया। जहां सभी को 14 दिनों का क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी