पोषण मेला में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी

फोटो 19 केएसएन 53 संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज) : राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण मेला का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:21 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:21 AM (IST)
पोषण मेला में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी
पोषण मेला में कुपोषण से बचाव की दी जानकारी

फोटो 19 केएसएन 53

संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज) : राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन किया गया। मंगलवार को पोठिया आईसीडीएस कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस मेला का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना तथा खान-पान के तरीकों से अवगत कराना था। मेला में कई तरह के स्टॉल के माध्यम से भी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। मेला का उदघाटन बीडीओ शशीम सौरभ मणी तथा सीडीपीओ जिन्नत यासमीन ने फीता काटकर किया। इसमें गर्भवती महिलाओं, धातृ महिलाओं, कुपोषित बच्चों, छोटे बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए खान-पान के तरीकों से अवगत कराया गया। स्टॉल पर सामग्री लगाकर यह प्रदर्शित की गई कि किन्हें किस प्रकार का पौष्टिक व विटामिनयुक्त आहार चाहिए। इसके साथ ही एक स्टॉल पर सरकारी परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। इसमें परवारिश योजना अनाथ बच्चों के लिए, प्रधानमंत्री वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए तथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 0-2 वर्ष के बच्चियों के लिए शामिल था। इन तीनों योजनाओं के लाभ से भी लोगों को अवगत कराया गया। वहीं ओडीएफ व स्वच्छता के संदेश को लेकर भी एक स्टॉल मेला में लगाया गया था। मेला में मुख्य रुप से एलएस नीतु कुमारी, वाणी झा, बेबी कुमारी, मधु झा, सहायक मुकेश कुमार सहित सेविका-सहायिका व ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी