डीएम के पास पहुंची केला बगान में जलजमाव की शिकायत

संवाद सूत्र, किशनगंज : शहर के धरमगंज वार्ड संख्या 11 के केला बगान गली नंबर चार के मोहल्लेवासियों ने

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 08:18 PM (IST)
डीएम के पास पहुंची केला बगान में जलजमाव की शिकायत

संवाद सूत्र, किशनगंज : शहर के धरमगंज वार्ड संख्या 11 के केला बगान गली नंबर चार के मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण के लिए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को आवेदन देकर मांग की। स्थानीय निवासी पप्पू कुमार ने डीएम को दिए गए आवेदन में कहा है कि धरमगंज वार्ड संख्या 11 केलाबगान गली नंबर चार में दोनों तरफ से वर्तमान में घर बनाकर लोग निवास कर रहे हैं। बरसात के दिनों में मुख्य सड़क तक आने जाने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश होने पर भी सड़क किनारे जलजमाव हो जाता है। उन्होंने बरसात शुरु होने से पूर्व डीएम से सड़क का निर्माण कराने की गुहार लगाई। डीएम को दिए गए आवेदन में सुधीर कुमार, पप्पू कुमार, शशि भूषण पासवान, राजू पासवान, हरेन्द्र कुमार, शिव कुमार शर्मा, जुगेश्वर महतो, शिव कुमार यादव, राजीव कुमार सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर मौजूद थे।

---कोट-

सड़क निर्माण के लिए मैं प्रयासरत हूं। इसके लिए मैंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्षा से बात की हूं। बरसात से पूर्व सड़क बन जाएगी ।

प्रमिला तिवारी, वार्ड पार्षद, किशनगंज।

chat bot
आपका साथी