धनतोला में पैक्स को लेकर हुआ आमसभा का आयोजन

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड के धनतोला उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को धनतोला पैक्स

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 08:49 PM (IST)
धनतोला में पैक्स को लेकर हुआ आमसभा का आयोजन

संवाद सूत्र, दिघलबैंक (किशनगंज) : प्रखंड के धनतोला उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को धनतोला पैक्स द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया। जहां पंचायत व प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधियों व आम कृषकों की मौजूदगी में पैक्स संचालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कई आवश्यक प्रस्ताव भी लिए गए। सभा में मुख्य अतिथि उपस्थित डोहर पैक्स अध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक निदेशक इस्लामउद्दीन ने पैक्स के क्रियाकलापों की बारीकी से उपस्थितों को अवगत करवाते हुए नवनिर्वाचित युवा पैक्स अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नेफट व्यवस्था प्रारंभ होने की भी संभावना है। प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने अपने संबोधन में प्रखंड स्तर पर हर संभव सहयोग देन का भरोसा जताया व आम लोगों को सजग होने की सलाह दी। ताकि उनके साथ कोई हकमारी न कर सके। इस अवसर पर पैक्स के कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे। सभा पैक्स अध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह की अध्यक्षता में की गई। मंच का संचालन सोम हेम्ब्रम ने की। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि दुलाल प्रसाद सिंह, उप मुखिया भवानी प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, मो. नईमउद्दीन, देव नारायण सिंह, कैलाश प्रसाद राय, कैलाश प्रसाद गिरी, तेज नारायण गिरी, दयानंद गणेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी