जेपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उसरी ने जमालपुर को 41 रन से हराया

खगड़िया। क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 09:03 PM (IST)
जेपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उसरी ने जमालपुर को 41 रन से हराया
जेपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उसरी ने जमालपुर को 41 रन से हराया

खगड़िया। क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उसरी ने जमालपुर को 41 रन से पराजित कर जेपीएल कप पर कब्जा कर लिया। उसरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन का लक्ष्य जमालपुर टीम के सामने रखा। उसरी टीम के मो. जमशेद ने शानदार पारी खेलते हुए 36 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जमालपुर की टीम बेहतरीन खेल के बावजूद कोई कमाल नहीं कर सकी। 19 वें ओवर में ही सभी विकेट गंवाते हुए 132 रन ही बना पाई। इस प्रकार उसरी की टीम ने जमालपुर की टीम को 41 रन से हार दिया। मेन ऑफ द मैच का खिताब उसरी टीम के मो. जमशेद को दिया गया। जिसने 53 रन की पारी खेलने के साथ विरोधी टीम के दो विकेट भी चटकाए। विजेता टीम को मंजेश यादव द्वारा कप प्रदान किया गया। इस मौके पर अंपायर की भूमिका में गोलू कुमार व विद्यानंद थे। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, योगेन्द्र चौधरी, अरुण कुमार, विक्कू, अशोक पासवान, पवन कुमार, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी